समय कम है और काम अधिक, एक -एक पल को विकास के कार्यों में लगा दूंगी: दीपिका पांडेय

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है। शपथ लेने वाले सभी 11मंत्रियों को विभाग निर्गत कर दिया गया है। कृषि पशुपालन एवम सहकारिता विभाग में मंत्री की जिम्मेवारी कांग्रेस से महगामा विधायक दीपिका सिंह पाण्डेय को दी गई है। कैबिनेट विस्तार होने के बाद शाम को कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक के बाद कृषि पशुपालन एवम सहकारिता मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने सबसे पहले हेमंत सोरेन और पार्टी संगठन प्रभारी एवम शीर्ष नेताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कहा कि मुझे बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली है। समय कम है और काम अधिक,मैं एक एक पल को विकास के कार्यों में लगा दूंगी।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को कृषि विभाग में पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर चीजों को बेहतर करने का प्रयास करूंगी।मंत्री बनने पर बधाई देने वालों का उनके आवास पर तांता लगा हुआ था। साथ ही उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *