भीषण गर्मी के बीच पटना समेत कई जिले में बच्चों के स्कूल के समय में किया गया परिवर्तन
पटना :बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पटना समेत कई जिला प्रशासन ने अब बच्चों के स्कूल के समय में परिवर्तन करने का फैसला किया है. गर्मी के कारण स्कूलों में अब मॉर्निंग क्लास लगेगी। पटना और गया में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि तापमान बढ़ने के साथ लोग सुबह से ही भीषण गर्मी से परेशान हैं. जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि सोमवार यानी 4 अप्रैल से सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे। पटना जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि सोमवार से जिन निजी और सरकारी स्कूल सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेंगे और यह व्यवस्था गर्मियों की छुट्टी शुरू होने तक जारी रहेगी। हालांकि बिहार के कुछ इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली है इसी वजह से कई जिलों में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिली है. अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि सबसे ज्यादा तापमान रोहतास के डेरी में दर्ज किया गया जहां पारा 39.1 डिग्री तक पहुंच गया