जिला परिषद के टेंडर में आईएएस के नाक के नीचे हो गया टेंडर मैनेज का खेल!

लातेहार : जिले के सरकारी विभागों में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर टेंडर का खेल खेला जा रहा है, जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। लातेहार जिले में बुधवार को जिला परिषद से निकाले गए टेंडर का बंटवारा आईएएस अधिकारी के नाक के नीचे हो गया। जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा करीब 70 लाख रुपये की 16 योजनाओं के लिए निविदा निकाली गई है, जिसमें विपत्र प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि 24 व 25 जून निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि के अनुसार संवेदकों ने अमुक अमुक योजनाओं के लिए बीओयू खरीदा। इसके बाद समाहरणालय के बाहर पैसे का मैनेज कर 15 काम आपस में ही बांट लिया गया। जबकि ग्रुप संख्या 16 की योजना केंसिल कर दी गई है ।
केवल खानापूर्ति के लिए डाला और खोला गया टेंडर :
विभाग द्वारा निकाले गए सभी 16 योजनाओं के लिए विभागीय कार्यालय परिसर में बुधवार अपराह्न 3:30 बजे तक टेंडर डालने का समय निर्धारित किया गया है। इसके तुरंत बाद विभाग के एक कर्मी के द्वारा डाले गए टेंडर को खोला जाएगा।
इन योजनाओं की हुई टेंडर मैनेज : प्रखण्ड मनिका पंचायत जान्हों ग्राम पटना में लक्ष्मण सिंह के घर पास जलमीनार, निर्माण 480000.00,प्रखण्ड मनिका पंचायत मनिका में आदिवासी मनिका ग्राम। छात्रावास में जलमीनार 480000.00,प्रखण्ड बरवाडीह पंचायत उकामाड ग्राम लेदगाई में दसगात्र शव दाहगृह निर्माण 300000.00,लातेहार पंचायत हेठपोचरा ग्राम सुकरी में छठ घाट के पास छठ घाट एव स्नानागार निर्माण।328300.00,प्रखण्ड बारियातु पंचायत फुलरा ग्राम शिवला में कारामाण्डर में कल्भर्ट निर्माण। 302400, प्रखण्ड महुआडाड पंचायत चटकपुर में बुढा
घाघ स्थल में शेड निर्माण।300000, प्रखण्ड चन्दवा पंचायत चन्दवा के देवादिया में शमशान घाट निर्माण।323500, प्रखण्ड चन्दवा पंचायत ग्राम अलीदिया में पहाडी मंदिर में जलगीनार निर्माण। 480000.00, प्रखण्ड चन्दवा पंचायत बनहरदी ग्राम बनहरदी में मोहन मिस्त्री के घर से जातरू मोची के घर तक नाली निर्माण 356600.00,प्रखण्ड चन्दवा पंचायत सासंग ग्राम सिकनी में एक महुआ तालाब का जिर्णोद्धार कार्य।799200.00,प्रखण्ड हेरहंज पंचायत ग्राम चीरू में छठ घाट तालाब में सीटी निर्माण।390400.00,प्रखण्ड हेरहंज पंचायत हेरहंज ग्राम पूर्रे में जानकी मन्दिर के पास जलमीनार निर्माण।
480000.00,प्रखण्ड गारू पंचायत धांगरटोला ग्राम पुरनी अरमू में अरमू मोड के पास जलमीनार निर्माण।
480000.00,प्रखण्ड बालूमाथ पंचायत धापू ग्राम मैसादोन में महाबीर मण्डप से पीपरटांड
तक पी०सी०सी० पथ निर्माण।554800 व प्रखण्ड बालूमाथ पंचायत ग्राम बालूमाथ में पेयजल व्यवस्था 480000.00 की योजनाएं शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *