आईएएस मनीष रंजन और चंद्रेशखर का तबादला
रांची: अचार संहिता समाप्त होते ही राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग की शुरुआत हो गई है। इसी कड़ी में आईएएस मनीष रंजन को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से हटा कर भवन निर्माण विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। सरकार ने इन्हें भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है।अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के रूप में चंद्रशेखर को पदस्थापित किया गया है.कार्मिक प्रशासनिक एवं राजभाषा सुधार विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
पिछले दिनों ईडी ने आईएएस मनीष रंजन से दो बार कमीशनखोरी और टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ की थी.
आईएएस मनीष रंजन के अलावा झारखंड के आईएएस अधिकारी चंद्रेशखर का भी तबादला किया गया है.चंद्रशेखर पहले नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव और जुडको के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.तीसरे आईएएस अधिकारी अरवा राजकमल जो मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सचिव हैं, इन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. इसके अलावा उन्हें जुडको रांची और ग्रेटर रांची विकास एजेंसी के प्रबंध निदेशक की भी जिम्मेदारी संभालनी होगी।