नीतीश कुमार ने तो आज हद कर दिया, मोदी के पैर छू लिए,कही उनका भी फाइल तैयार है क्या : सुप्रियो भट्टाचार्य
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार अपने अंतर्कलह के कारण बहुत जल्द ही गिर जायेगी। इस सरकार की उम्र अधिक दिनों तक नहीं है। वे शुक्रवार को जेएमएम कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कार्यवाहक पीएम मोदी पहले हर भाषण में मोदी की गारंटी और बीजेपी की सरकार बोलते थे।आज उनकी बोलती बंद हो गई,उन्हें अब एनडीए की सरकार बोलना पड़ रहा है।
दस साल बाद पीएम मोदी को एनडीए याद आया।
उन्होंने कहा कि एनडीए की बैठक में झारखंड से एक पार्टनर आजसू को अपमानित किया,मंच पर नहीं बुलाया गया। इससे आप समझ सकते हैं कि आजसू की एनडीए में क्या जगह है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो आज हद कर दिया, पीएम के पैर छू लिए,कही उनका भी फाइल तैयार है क्या। ईडी और सीबीआई से बचने के लिए ऐसा किया होगा।
उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना पर नीतीश कुमार को जवाब देना होगा।सरना धर्म लागू करने पर जवाब देना होगा। साथ ही पीएम मोदी को आने वाले दिनों में देश में पिछड़ों को 27आरक्षण लागू करने की बात पर कहना होगा। टीडीपी प्रमुख नायडू को बताना होगा कि सीएए लागू होगा की नहीं। क्योंकि बीजेपी के मेनिफेस्टो में यह है।
उन्होंने कहा कि आज की बैठक में पीएम मोदी आज बहुत घबराए हुए थे। उन्होंने खुद कहा कि बीजेपी में ही कुछ लोग विश्वासघात किया है।
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार सांसद के पहले अधिवेशन में सरना धर्म और ओबीसी आरक्षण पर मुहर लगाए,अग्निविर को समाप्त करें,पचास लाख जो सरकारी कार्यालय में नौकरियां रिक्त है। बगैर आवेदन शुल्क लिए युवाओं को भर्ती कराए। साथ ही महंगाई को कम करिए। Gst का पैसा राज्यों को दे। गैर भाजपा और गैर एनडीए शासित राज्यों के साथ भेदभाव बंद करिए। उनके अधिकारों और उनकी बातों को सुनना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एनडीए का अंतर्द्वंद पीएम मोदी के सामने खड़ा होगा। पांच साल तक यह सरकार आपसी अंतर्कलह में चलेगी। यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी।