पीएम मोदी की विदाई तय : राजेश ठाकुर

रांची: लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण का मतदान शनिवार को झारखंड में भी तीन लोकसभा क्षेत्र राजमहल, दुमका एवं गोड्डा में सम्पन्न हुआ। इस निमित्त झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा मोदी जी के 10 साल का अन्यान्य काल से आमजनता महंगाई , बेरोजगारी से काफी त्रस्त हो चुकी है, मोदी जी अपने शासनकाल में सिर्फ चंद उद्योगपतियों के लिए सिर्फ काम किया, मोदी जी के आमजनता से किये वादे जुमला निकला इसलिए मोदी जी ने अपने दस साल के रिपोर्ट कार्ड पर बातें न कर प्रत्येक चरण को संप्रदायिक बनाने की लगातार कोशिश की, उनकी मंशा को जनता ने भांप लिया कि अबकी बार 400 पार का नारा देने का मतलब संविधान को बदलने की है, जनता जाग चुकी है कि देश को ऐसी सरकार की जरूरत है जनता की बुनियादी मुद्दे की बात करें और काम करें और हर वर्ग हर जाति धर्म को साथ लेकर चलें।

उन्होंने कहा कि देश की जनता समझ गई कि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो देश की जनता की मूलभूत सुविधाओं और देश की संविधान, हर वर्ग की रक्षा कर सकती है इसलिए पूरे देश और झारखंड में भी इंडिया गठबंधन को अपार जनसमर्थन मिल रहा है, आज झारखंड के तीन लोकसभा दुमका राजमहल और गोड्डा में भाजपा के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम जनता ने किया है, आगामी 4 जून को मोदी जी की विदाई तय है और इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगी और केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *