प्रदीप यादव के भाई दिलीप यादव के खिलाफ भाजपा फिर पहुंची चुनाव आयोग
रांची: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व मे चुनाव आयोग पहुंचकर गोड्डा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के भाई सी आई डी इंस्पेक्टर दिलीप यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।।
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की गोड्डा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप कुमार यादव के भाई दिलीप कुमार यादव के खिलाफ भाजपा पहले भी आयोग आई थी तब उनके खिलाफ करवाई करते हुए उनको निलंबित कर दिया गया परंतु निलंबित होने के बाद भी सी आई डी इंस्पेक्टर दिलीप कुमार यादव देवघर मे भ्रमण कर रहे हैं, निलंबन की अवधी मे आरोपी का मुख्यालय मे रहना होता है और वहाँ उपस्थिति दर्ज होता है इसके बाद भी दिलीप यादव जी लगातार गोड्डा लोक सभा क्षेत्र मे भ्रमण कर रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से पूछा है की
किस के आदेश पर दिलीप यादव देवघर मे घूम रहे है।
निलंबन की अवधी मे उनका मुख्यालय कहाँ है।
मुख्यालय मे दिलीप यादव का उपस्थिति है की नहीं।
दिलीप यादव को कौन कौन से पुलिस पदाधिकारी संरक्षण दे रहा है?
प्रतिनिधिमंडल मे अधिवक्ता शिव कुमार शर्मा, प्रकाश झा एवं रोहित शारदा शामिल थे।