खुसरूपुर में वोट बहिष्कार,अंजनी चले अन्ना की राह
पटना।राजधानी पटना से महज तीस किलोमीटर की दूरी पर खुसरूपुर गन्नीचक के लोग सांसद व विधायक की उदाशीनता से आक्रोशित हैं।वहीं सरकारी अफसरों की लापरवाही से जिल्लत व जलालत की जिंदगी जीने को विवश है।गन्नीचक के मुख्य सड़क जो खुसरूपुर की लाइफ लाइन है।इस इलाके के दर्जनों गाँव के लोग प्रति दिन स्टेशन व स्कूल के लिए इसी सड़क का उपयोग करते हैं। लेकिन लगातार प्रयास के बाद भी सड़क का जीर्णोधार नही हुआ।गौरतलब हो कि इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता
अंजनी यादव ने 2018 से बीडीओ,सीओ, एडीएम,डीएम,मुख्य सचिव, सीएम तक का दरवाजा खटखटाया।लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ।अंजनी की मानें तो सांसद व विधायक ने तो आँख ही मूंद लिया है । अंजनी ने अन्ना की राह पकड़ ली,और विरोध का ऐलान कर दिया है । सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए भारी संख्या में लोग वोट का वहिष्कार कर रहे हैं।अंजनी चुनाव बाद गन्निचक जलजमाव व सड़क और नाला निर्माण को लेकर पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे।दिलचस्प बात तो यह है कि इतने दिनों के बाद भी सांसद या विधायक इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर कोई प्रयास करते हैं कि नहीं।खुसरूपुर गन्निचक रोड नही तो वोट नहीं के नारों के साथ लोग सड़क पर उतर गए हैं।गन्निचक शिव मंदिर से रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।उक्त आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व उप मुखिया दिलीप कुमार ने बताया कि विगत पन्द्रह वर्षों से गन्निचक के लोग नरकीय जिंदगी जीने को विवश हैं । सड़क पर नाले के बदबूदार पानी से लोग परेशान है।ग्रामीणों की मानें तो स्थानीय सांसद व विधायक इस मुद्दे से मुंह मोड़ लिए हैं। वहीं अंजनी यादव ने कई आवेदन का हवाला देते हुए कहा कि हमलोग अधिकारी से लेकर नेताओं तक चक्कर लगाते लगाते अब मजबूर हो गए हैं।मजबूरन ग्रामीणों ने वोट का वहिष्कार का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने शिव मंदिर से लेकर चौराहा तक मार्च निकाला और वोट वहिष्कार करने का निर्णय लिया। मौके पर दीना यादव, कपूरी ,श्री यादव, शौरभ शर्मा, कक्कू सिंह, जुनुष कुमार, विनोद कुमार,अशोक सिंह,सुनील कुमार, समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

