ट्रक में लोड 67केजी डोडा के साथ दो तस्कर को पुलिस ने दबोचा
चाईबासा : नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रविवार को एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान में पुलिस ने ट्रक सहित 3.1 करोड़ रुपए से अधिक का डोडा जप्त किया है। इसके साथ एक चालक मियू खान और खलासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।दोनों राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।जबकि मुख्य तस्कर फरार हो गया है। पुलिस ने एक राजस्थान नंबर ट्रैक को जप्त किया है। तस्कर बंद गांव की ओर से चक्रधरपुर के रास्ते चाईबासा की ओर जा रहा था। पुलिस को आंख में धूल झोंकने के लिए डोडा के ऊपर ट्रक के ऊपर खाली बोरा और तेल का तीन रखा हुआ था। ताकि किसी को जानकारी ना हो सके। इस अभियान में एसपी ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर एएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम का गठन होने के बाद रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 आई पर टेबो घाटी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को बंदगांव से एक टाटा कंपनी का ट्रक चक्रधरपुर के तरफ जाते हुए देखा गया। बाद में पुलिस ने वाहन को रोका इसके बाद वहां की तलाशी ली गई तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने चालक और खलासी को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जप्त कर टेबो थाना ले गई जहां जांच पड़ताल किया जा रहा है। टाटा कंपनी के ट्रक के ऊपर से 67 बंडल में प्रत्येक मंडल में 48 पीस का बोरा 415 तेल का खाली डब्बा मिला। उसके नीचे 135 प्लास्टिक के बोरे में डोडा भरा हुआ था।जिसका वजन 2097 किलो मिला जिसका बाजार में 3 करोड़ 14 लख रुपए है।