भोजपुर जिले में अवैध बालू माफियाओं का तांडव,50 राउंड फायरिंग,दो मजदूर की मौत,एक घायल
अनूप कुमार सिंह।
भोजपुर(आरा)गुरुवार को भोजपुर जिले के कोईलवर में बालू माफियाओं ने वर्चस्व की लड़ाई में दो निर्दोष मजदूर को मौत के घाट उतार दिया।जी हां!कोईलवर प्रखंड के कमालूचक बालू घाट पर आपसी खींचतान व वर्चस्व को लेकर दो गुटों में 50 राउंड फायरिंग हुई।जहां बालू घाट पर काम कर रहे दो निर्दोष मजदूर बेवजह मौत के आगोश में समा गए।वहीं एक किसान जिन्दगी और मौत से जूझने को विवश है।मृतक छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सुरथपुर पंचायत निवासी हूंगी महतो के पुत्र विकास महतो,जिसकी उम्र 20 वर्ष है।वहीं चकिया गांव निवासी तुलसी राय के पुत्र सुदर्शन राय,जिनकी उम्र 40 वर्ष बताया जाता है। दोनों मजदूरों को कोईलवर पुलिस द्वारा आरा सदर अस्पताल में शव को पोस्टमैटम हेतु लाया गया है।भोजपुर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार द्वारा फायरिंग में दो लोगों की मौत की पुष्टि किया गया है।गौरतलब हो कि भोजपुर जिले में अवैध बालू माफियाओं का आतंक व तांडव बदस्तूर जारी है।आपसी खींचतान व वर्चस्व कायम रखने को लेकर फायरिंग होना कोई नई बात नहीं है।गुरुवार को कोईलवर प्रखंड के कमालुचक बालू घाट पर माफियाओं द्वारा मौत का तांडव मचाया गया।मृतक सुदर्शन राय के पिता तुलसी राय ने बताया कि मेरा बेटा रात्रि पहर खाना खा कर बालू घाट पर काम करने गया था।सुबह में अचानक लोगों को फायरिंग की आवाज सुनाई दी।जैसे ही घटनास्थल पर लोग पहुंचे दो गुटों में 50 राउंड फायरिंग हो गया था।फायरिंग के दौरान वहीं दोनों मजदूर की मौत बेवजह हो गई।दिलचस्प बात तो यह है कि कोईलवर पुलिस को सूचना बालू घाट पर पहुंचे मजदूरों ने ही दिया।वर्चस्व की लड़ाई का मुख्य कारण अवैध बालू खनन बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि जिस कमालूचक घाट पर माफियाओं ने वर्चस्व कायम को लेकर फायरिंग की है।वह घाट को टेंडर होने के बाद टेंडर मालिक ने सरेंडर कर दिया था।इसी मामले में अवैध बालू खनन माफिया अपने वर्चस्व को लेकर कई दिनों से दबदबा कायम रखने में लगे थे। हालांकि भोजपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं मिल पाया है।