डीसी ने मतदाता जागरूकता ऑटो रैली” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खूंटी: लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने के उद्देश्य से शनिवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा “मतदाता जागरूकता ऑटो(टोटो) रैली” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली के माध्यम से शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को किया गया जागरूक।
स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला अंतर्गत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में आम जनों को क्षेत्र में मतदान करने हेतु भी प्रेरित किया जा रहा है।
शहरी क्षेत्र में आवश्यक रूप से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि जिला अंतर्गत लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा सशक्त लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति हो। इसी क्रम में सभी उपस्थित वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं टोटो चालकों ने मतदाता प्रतिज्ञा ली।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान के लिए योग्य जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में किसी वजह से नहीं जुड़ पाया हैं, वे फॉर्म-6 भरकर जमा कर सकते हैं। छूटे हुए योग्य नागरिक नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया एवं वोटर हेल्पलाइन एप की भी मदद ले सकते हैं। साथ ही मतदाता सूची में अपने नाम का मिलान करें कि आपका नाम किस मतदान केन्द्र पर है, ताकि आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।