चंपई मंत्री मंडल का शाम चार बजे विस्तार,बसंत सोरेन और बैधनाथ राम मंत्रिमंडल में होंगे नया चेहरा
रांची: चंपई सोरेन मंत्रिमंडल का आज शाम चार बजे विस्तार होगा। राजभवन के बिरसा मंडप पर यह कार्यक्रम होगा। अब चंपई मंत्रिमंडल में किसको-किसको जगह मिलने वाली है, इस सवाल का जवाब ढूंढा जा रहा है. कई नेताओं की धड़कन बढ़ी हुई है. कुछ ने उम्मीदें पाल रखी हैंं तो कुछ हताश भी नजर आ रहे हैं. चंपई सोरेन कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता को मंत्री पद पर जगह मिल चुकी है. लेकिन अभी तक पोर्टफोलियो तय नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक झामुमो की ओर से बसंत सोरेन का मंत्री बनना फाइनल माना जा रहा है। लातेहार से झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। वहीं जेएमएम की ओर से पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर, जोबा मांझी, हाफिजूल हसन, बेबी देवी को नए मंत्रिमंडल में रिपीट किया जाएगा. जहां तक सीता सोरेन की बात है तो उनकी नाराजगी दूर कर दी गई है. सूत्रों का कहना है कि उन्हें राज्यसभा पहुंचाया जा सकता है. उनकी जगह बड़ी बेटी को जामा से राजनीति में एंट्री करायी जा सकती है। कांग्रेस से भी सभी पूर्व मंत्रियों को रिपीट कराया जाएगा.

