राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
खूंटी: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हुए। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 5 KM मैराथन दौड़ समाहरणालय परिसर से शुरू होकर बिरसा फुटबॉल स्टेडियम में समाप्त हुआ जहां लगभग 200 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। वहीं मैराथन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, श्री लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक, आईटीडीए, अपर समाहर्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों /कर्मियों, छात्र – छात्राओं, युवाओं, जिले के डिस्ट्रिक्ट आइकॉन व स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
मौके पर उपायुक्त ने सभी को राष्टीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इन अभियान व कार्यक्रमों में अपने सम्बंधित क्षेत्र के लोगों को बढ़ – चढ़ कर भाग लेने व अपने स्तर पर मतदाताओं को मतदान के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी को अहम भूमिका निभानी है। साथ ही नए मतदाताओं के लिए भरे जा रहे प्रपत्र आदि को लेकर अपने क्षेत्र के लोगों को जानकारी देने व जागरूक करने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर मैराथन का आयोजन कर क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इसे लेकर विशेष रूप से जागरूक होने की आवश्यकता है। जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वो विशेषकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें। प्रत्येक स्तर पर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिले के डिस्ट्रिक्ट आईकॉन को भी सम्मानित किया गया, इनमें श्री सुनील नायक, पीडब्ल्यूडी डिस्ट्रिक्ट आईकॉन, श्री दशरथ महतो एवं श्री रामराय मेलगांडी हैं।
इस दौरान सभी ने मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण किया।
“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”