राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत शारीरिक फ़िटनेस दिवस
स्वामी विवेकानंद जी के 161वीं जयंती के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत शारीरिक फ़िटनेस दिवस के अवसर पर योगासन,कबड्डी एवं बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन संत टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल बिहटा में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के
उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपाल जी( प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी बिहटा), प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ( उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखण्ड कॉलोनी,बिहटा) उपस्थित रहें। कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए गोपाल जी ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में फ़िटनेस को लेकर जागरूकता फैलाना है, ताकि युवा अपने शरीर को फिट रखकर शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रह सके। खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है अतः बच्चों को खेलों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। नीरज कुमार ने बताया की युवाओं को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने जीवन में अनुशासन एवं भविष्य रूपरेखा तैयार करनी चाहिए तथा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श एवं जीवन चरित्र को अपने एवं अपने आस-पास के सामाजिक परिवेश में भी प्रचार- प्रसार करने संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने चाहिए। अंत में उन्होंने कहा कि उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मंच का संचालन रानी शर्मा प्रधानाध्यापिका के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बब्लु कुमार ने किया मौके पर विद्यालय के निदेशक गौरव शर्मा,अमन कुमार,निर्भय कुमार समेत सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।