मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित किये गये 2340 नये लाभुक
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2340 नये लाभुकों का चयन कम्प्यूटरीकृत रैन्डमाइजेशन प्रणाली द्वारा उद्योग विभाग के सभागार में किया गया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो0 ज़्ामा खान उपस्थित रहे। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के चयन समिति की बैठक भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए योजना के पोर्टल पर आवेदन 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक के बीच जमा करना था। उस समय पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति योजना के लिए 47858, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के लिए 71404, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए 71924 तथा मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के लिए 42993 आवेदन प्राप्त हुए। 03 अक्टूबर 2023 को कम्प्यूटरीकृत रैन्डमाइजेशन प्रणाली द्वारा 8371 आवेदकों का औपबंधिक रूप से चयन किया गया। स्क्रूटनी के उपरांत 6912 लाभुकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। विविध कारणों से 1459 आवेदन रद्द किये गये। इसी तरह मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के अन्तर्गत आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से 28260 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें लक्ष्य के अनुरूप 1247 आवेदकों का औपबंधिक रूप से चयन किया गया। स्क्रूटनी के बाद 1056 आवेदकों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई और 191 आवेदन रद्द किये गये।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि नवचयनित लाभुकों में से अधिकांश को प्रशिक्षण और प्रथम किश्त दिया जा चुका है। पटना के ज्ञान भवन में विशाल कार्यक्रम आयोजित करके सभी लाभुकों को एक साथ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों से चेक दिलाया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से ग्रास रूट पर परिवर्तन दिख रहा है। हर जिले में सैंकड़ो नये उद्यमी तैयार हुए हैं जो अपने माल की बिक्री न सिर्फ बिहार राज्य में कर रहे हैं बल्कि बिहार राज्य से बाहर भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के बिहार को उद्यमी बिहार बनाना है और इसके लिए हम सबकों मिल कर प्रयास करना है। समाज के हर वर्ग को जोड़ना है। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मो0 जमा खान ने अल्पसंख्यक उद्यमी योजना चालू करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक योजना के तहत 1056 लाभुकों में से अधिकांश को प्रशिक्षण और पहला किश्त दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को उद्योग लगाने के लिए पाँच लाख रूपये तक की सहायता मिलती थी लेकिन मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना चालू हो जाने के साथ ही हर उद्यमी को 10 लाख तक की सहायता मिल रही है, जिसमें 05 लाख रूपये अनुदान और 05 लाख रूपये ऋण के रूप में है। ऋण की राशि को 84 बराबर किस्तों में वापस करना है और इस पर किसी प्रकार का ब्याज देय नहीं है। राज्य के लोग इन योजनाओं से लाभान्वित होकर अपना रोजगार तो करेंगे हीं दूसरे लोगों को भी रोजगार देंगे। कार्यक्रम में उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित, विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार, चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के निदेशक डाॅ0 राणा सिंह, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चयन समिति के सभी सदस्य, उद्योग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।