झारखंड में शराब माफियाओं पर उत्पाद विभाग कसेगा शिकंजा, जिलाबदर करने की भी होगी कार्रवाई
रांची: राजधानी रांची में पुलिस और उत्पाद विभाग शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. उत्पाद विभाग ने शराब के अवैध धंधे में शामिल कारोबारियों की वांटेड लिस्ट तैयार की है. इस काली सूची में वैसे सभी शराब माफियाओं को शामिल किया गया है जो झारखंड में अवैध और नकली शराब का कारोबार करते हैं. उत्पाद विभाग ने झारखंड के शराब माफियाओं की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में 18 वैसे शराब तस्करों के नाम शामिल है जो झारखंड में अवैध शराब की तस्करी करते हैं. उत्पाद विभाग की ओर से तैयार की गई शराब माफियाओं की काली सूची में शामिल शराब तस्करों में से कई जेल में है तो कहीं जमानत पर बाहर हैं. उत्पाद विभाग की टीम पुलिस की सहायता से इन शराब तस्करों पर कड़ी नजर रख रही है ताकि यह लोग जहर का कारोबार ना कर सके. इधर रांची पुलिस ने भी राजधानी के लिए खतरनाक हो चुके अवैध शराब कारोबारियों की एक लिस्ट तैयार की है, ताकि उन पर सीसीए के तहत करवाई की जा सके. पुलिस की योजना है कि रांची में सक्रिय अवैध शराब के कारोबारियों को जिलाबदर किया जाए. साथ ही उन्हें थाना में हाजिरी भी लगवाई जाए. रांची पुलिस ने निर्णय लिया है कि पुराने शराब कारोबारी, जिनके खिलाफ पहले से शराब तस्करी या बेचने के आरोप में दो या उसके अधिक केस दर्ज हैं, उनके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा वैसे पुराने शराब कारोबारी, जिनके खिलाफ एक केस दर्ज है या उनका नाम संदिग्ध शराब कारोबारी के रूप में सामने आ चुका है, पुलिस उनके खिलाफ थाना हाजिरी का प्रस्ताव तैयार करेगी.