डीडीसी ने उलिहातु का भ्रमण कर विकास योजनाओं का लिया जायजा

खूंटी: उपायुक्त के निर्देशानुसार गुरुवार को उलिहातू में ग्राम के विकास को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उप विकास आयुक्त नीतिश कुमार सिंह ने सभी संबंधित विभागों को उचित कार्य योजना के आधार पर कार्य करने से संबंधित दिशा – निर्देश दिए।
उलिहातू के विकास को लेकर उचित एक्शन प्लान तैयार किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, इरिगेशन, रूरल रोड कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य क्षेत्रों में विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने भ्रमण कर विद्यालय, पीएचसी, आंगनबाड़ी केंद्र एवं अन्य किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
उलिहातु गांव के हर घर का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। विशेष रूप से, उलिहातू के एक गांव बर्गी में लगभग 70 घर हैं, जिसे हाल ही में सफलतापूर्वक बिजली ग्रिड से जोड़ा गया है।
उलिहातू गांव के प्रत्येक टोले में हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट लगाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के सुचारू संचालन के लिए इसे निकटवर्ती स्वास्थ्य उप केंद्र भवन में संचालित किया जाना है। साथ ही आदर्श आंगनबाड़ी के रूप में विकसित करते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
इसके साथ ही सिंचाई की व्यवस्था को लेकर कार्य योजना के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं। इनमें इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वियर व अन्य संरचनाओं को विकसित करते हुए मल्टी विलेज स्कीम के साथ – साथ पेयजल और सिंचाई की परियोजनाएं क्रियान्वित किए जायेंगे।
उलिहातु में किसानों को उन्नत कृषि गतिविधियों को जोड़ने के उद्देश्य से चीकू और बागवानी फसलों जैसी उच्च उपज और उच्च मूल्य वाली फसल को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से उलिहातू गांव में 2 अमृत सरोवर तालाब का विकास प्रस्तावित है।
उलीहातु में 16 SHG सक्रिय हैं एवं 133 घरों को JSLPS से जोड़ा गया है। समुदाय आधारित उद्यमता को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए कि सभी के आधार सुधार एवं आयुष्मान व आभा कार्ड बनाए जाय।
साथ ही हाउसहोल्ड प्रोफाइल तैयार किए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घरों का सर्वे करते हुए जॉब कार्ड, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड सभी योग्य व्यक्तियों के बनाए जाय।
उलिहातु को पर्यटन का आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है।
साथ ही उलिहातू में पर्यटन विकास से स्थानीय रोजगार सृजन के अवसर उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *