पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की धूमधाम से जयंती मनाई गई
नेहरू युवा केंद्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में गुलटेरा बाजार, बिहटा में स्थित डी- नोबिली कोचिंग संस्थान BPSC में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान युवाओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्प माला चढ़ा कर पुष्पांजलि अर्पित किए
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र, पटना के अंतर्गत प्रखंड बिहटा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार ने कहा कि एकात्म मानववाद जैसे प्रगतिशील आर्थिक विचार के प्रणेता एवं अंत्योदय के लिए आजीवन काम करने वाले ‘महामानव’ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर कोटि कोटि नमन करता हूँ। जयंती समारोह में कोचिंग संस्था के निदेशक अभिषेक कुमार वर्मा, किशोर कुमार मौर्या, नीतीश कुमार,राज कुमार, सुधांशु कुमार, राहुल कुमार, अनित कुमार मधु कुमारी, काजल कुमारी, करीना कुमारी, तनु कुमारी, श्रेया कुमारी समेत कोचिंग संस्था के सभी बच्चें मौजूद रहें वहीं पुरुषोतमपुर पैनाठी के ग्राम मुस्तफापुर में डिशू युवा क्लब के अध्यक्ष डिशु कुमार एवं वार्ड सदस्य रूपा कुमारी के नेर्तित्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत घर घर जाकर एक एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र किया गया जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार उपस्थित रहें।

