विधायक की कामयाब कोशिश, परबत्ता में इंटिग्रेटेड,मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 67.5 करोड़ स्वीकृत
खगड़िया।परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के प्रयास से क्षेत्र के परबत्ता अंचल के सौढ मौजा में थाना सं. 347, खाता सं. 1160, खेसरा सं. 190, रकबा 100 एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि पर इंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने हेतु 67 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि की बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा), उद्योग विभाग से स्वीकृत हो गई है. जिसके लिए विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार किया है.
विदित है कि विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिहार विधान सभा के पटल पर भी परबत्ता विधानसभा में उद्योग लगाने का मामला उठाया था और कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस मुद्दे को रखा था. मामले पर ने कहा है कि आज उनका सपना सफल होता दिख रहा है. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में जो वादा किया था उसे पूरा करने का वे प्रयास किया है और कर रहे हैं. बात चाहे गोगरी में 100 बेड का हॉस्पिटल की हो या फिर बिजली व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं का, आज परबत्ता में हर मूल भूत सुविधा उपलब्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि नई योजना परबत्ता के लिए औधौगिक क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
ज्ञात हो कि इस में क्षेत्र में मक्का, केला और आसपास के क्षेत्रों में मखाना कि खेती होती है. यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट साहित अन्य उद्योग लगने की प्रचुर संभावना है. जिससे खगड़िया साहित आस-पास के आधे दर्जनों जिले के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा. साथ ही रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यवसायों को भी मदद मिल सकती है और समग्र अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों में कई छोटे व्यवसायिक की आय में वृद्धि स्थानीय जीवन स्तर को काफी बदल सकता है.।