राज्य के सभी युवाओं एवं युवतियों को रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता

लातेहार : झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तत्वावधान में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में मंत्री श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड, सरकार, सत्यानंद भोक्ता की उपस्थिति में एक दिवसीय कौशल उत्सव व मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपायुक्त के द्वारा मंत्री सत्यानंद भोक्ता को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक मनिका रामचंद्र सिंह, व अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य के सभी युवाओं एवं युवतियों को रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है जिसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाकर युवाओं एवं युवतियों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा युवा एवं युवतियों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है तथा उन्हें प्रवासी होने से रोका जा रहा है। राज्य के विभिन्न जिला में सरकार रोजगार मेला आयोजित करते हुए युवाओं एवं युवतियों को उनके अपने जिले में जाकर नियुक्ति पत्र प्रदान करने का कार्य कर रही है।
आगे उन्होने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन संवेदनशील हैं। झारखंड के एक लाख युवक युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तहत एक लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य तय किया गया है। श्रम मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा युवक युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने का काम किया जा रहा है। मोराबादी राँची में आयोजित रोजगार मेला में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा 11000 युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के द्वारा चाईबासा में आयोजित रोजगार मेला में 10200 युवक -युवतियों को एवं हज़ारीबाग में आयोजित रोजगार मेला में 11850 युवक- युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल में भी रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावे उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में सरकार युवाओं को अपने विकल्प के अनुसार कई ट्रेड में निशुल्क प्रशिक्षण देती है। ट्रेनिंग के बाद इस संस्थान से उन्हें निजी व सरकारी कंपनियों में रोजगार दिया जाता है। मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत राज्य सरकार तीन योजनाओं का संचालन कर रही है। इनमें झारखंड कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र और बिरसा योजना शामिल है। लातेहार जिला में भी तीन केंद्र सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिले के दो प्रखंड गारू एवं बालूमाथ में दो केंद्र बिरसा योजना के अंतर्गत टेलर, होम हेल्थ केयर, प्लंबिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इच्छुक युवक युवती अपनी इच्छा अनुसार प्रशिक्षण ले सकते है।
इन तीनों योजनाओं से जुड़ने पर गैर आवासीय प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियों को घर से प्रशिक्षण केंद्र जाने तक आने-जाने के लिए सरकार के द्वारा प्रतिमाह 1,000 रुपये की राशि दी जाती है। साथ ही, प्रशिक्षण के बाद प्रमाणित सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणीकरण के तीन महीने के अंदर नौकरी नहीं मिलने पर युवकों को 1,000 रुपये प्रतिमाह और युवती/दिव्यांगों को 1,500 रुपये प्रतिमाह अधिकतम एक वर्ष के लिए प्रदान की जाती है।
प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवक, युवतियों की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। वहीं, बिरसा योजना के तहत आरक्षित श्रेणी में प्रशिक्षणार्थियों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष भी निर्धारित किया गया है जिसमें इच्छुक लाभार्थियों की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसका लाभ आप सभी उठाए।
श्रम मंत्री ने श्रम विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधित श्रमिकों का ईएसआईसी हॉस्पिटल राँची में निशुल्क ईलाज किया जाता है। किसी अन्य राज्य के अस्पताल में रेफर किये जाने की स्थिति में ईलाज के सारे खर्च का वहन श्रम विभाग के द्वारा किया जाता है। निबंधित श्रमिक को 60 वर्ष की उम्र के बाद 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है।  निबंधित श्रमिक के बच्चों को छात्रवृति भी दी जाती है। निबंधित श्रमिक के बच्चों को स्कूल जाने के लिए साइकिल क्रय करने हेतु 5000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
निबंधित श्रमिक की बेटी की शादी के लिए 30000 रूपये की सहायता राशि भी प्रदान की जाती है।
आगे उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के लिए संचालित योजना के बारे जानकारी देते हुये बताया कि निबंधित प्रवासी श्रमिक की प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना से मृत्यु होने पर उसके परिजनों को 200000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। दुर्घटना में अंग की क्षति होने की स्थिति में 1 से 2 लाख रूपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा श्रम विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरतमंद को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
विधायक मनिका रामचंद्र सिंह ने कहा राज्य सरकार युवक- युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए उन्हें रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर रही है l राज्य के युवक युवतियों को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत रोजगार भी प्राप्त हो रहा है l उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र की कम्पनियों के रिक्त पदों के 75 फीसदी पदों पर स्थानीय युवक युवतियों को रोजगार देने हेतु क़ानून बनाया है l उन्होंने इस नियम के क्रियान्वयन हेतु सकारात्मक पहल करने की बात कही l उन्होंने जिले में भूमि विवाद की समस्या को समाप्त करने के लिए भूमि सर्वे प्रारम्भ करवाने हेतु माननीय श्रम मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया l
उपायुक्त लातेहार हिमांशु मोहन ने कहा कि युवाओं की शक्ति एवं ऊर्जा को कौशल विकास के द्वारा रोजगार से जोड़ कर सकरात्मक दिशा प्रदान किया जाएगा l
कार्यक्रम में श्रम मंत्री द्वारा 30 चयनित युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इसके आलावे लाभुको के बीच साड़ी, शर्ट पैंट का वितरण किया गया। इस दौरान स्किल बुकलेट का विमोचन किया गया।
इस दौरान विभिन्न कौशल एजेन्सी द्वारा स्टॉल लगाया गया।
कार्यक्रम में विधायक मनिका राम चंद्र सिंह, उपायुक्त श्री हिमांशु मोहन, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता देवी , सांसद प्रतिनिधि श्री श्याम बाबू, जिला परिषद सदस्य, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार श्री शेखर कुमार, श्रम अधीक्षक सह जिला कौशल पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *