महिलाओं ने पति के अटल सौभाग्य के लिए मनाया तीज पर्व

सिकटी (अररिया):
महिलाओं ने अटल सौभाग्य, पति की लम्बी उम्र, तथा स्वास्थ्य मंगलकामना के लिए तीज का पर्व मनाया। वहीं सिकटी प्रखंड की कुंवारी कन्याओं ने भी हाथों में मेहंदी रचकर सुयोग्य वर की कामना के लिए भगवान शंकर, उमा तथा श्री गणेश की पूजा की। महिलाओं ने तीज पर निर्जला व्रत रखकर दोपहर बाद भगवान शिव व पार्वती का संयुक्त रूप से पूजन कर कथा सुनी। पूजन सामग्री व उमा पार्वती के शृंगार व सज्जा की सामग्री के साथ भोग लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन व पकवान बनाए। पकवानों का पूजन के बाद शंकर-पार्वती को भोग लगाया गया। युवतियों व सौभाग्यवती महिलाओं ने गौरीशंकर की पूजा की। सौभाग्यवती महिलाएं अपने सुहाग को अखंड बनाए रखने व अविवाहित युवतियों ने मन इच्छित वर पाने के लिए हरितालिका तीज का व्रत किया। रातभर भजन-कीर्तन जागरण हुए। लता देवी, मनोरमा देवी, रोशनी गुप्ता, पूजा कुमारी, नेहा रानी, पूनम रौनियार, सुमन कुमारी, चंदा कुमारी, रोशनी गुप्ता, संगीता देवी ने बताया हरतालिका तीज व्रत निर्जला रहकर किया। भगवान शिव व माता पार्वती की मूर्ति बनाकर पूजन किया। शुद्ध मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, गणेश भगवान, माता पार्वती और उनकी सहेलियों की प्रतिमा बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *