गॉंधीजी का वैश्विक प़भाव : आज की दुनिया में गांधीवादी विचारों की प़ासंगिता बिषय पर भाषण
पटना: 02 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर संसद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन के पूरे देश से 25 युवा भाग लेंगे जिसमें से कुछ चयनित लोगों को महात्मा गांधी के उल्लेखनीय योगदान पर बोलने का सुअवसर प्राप्त होगा। बिहार राज्य के लिए विषय है – गांधीजी का वैश्विक प्रभाव: आज की दुनिया में गांधीवादी विचारों की प्रासंगिकता।
इस कार्यक्रम में चयन हेतु जिला स्तर पर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की पात्रता निम्न प्रकार है:
- प्रतिभागी युवा जिला पटना के निवासी होने चाहिए।
- दिनांक 1 अक्तूबर 2023 को प्रतिभागी युवा की आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- पहले संसद भावन में आयोजित कार्यक्रमों में नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से भाग लेने वाले युवा इस कार्यक्रम में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।
कार्यक्रम के नियम निम्नानुसार हैं:
- विषय- गांधीजी का वैश्विक प्रभाव: आज की दुनिया में गांधीवादी विचारों की प्रासंगिकता ( Mahatma Gandhi – Relevance of Gandhian Thought in Today’s World)
- भाषण के लिए समय 03 मिनट का दिया जाएगा।
- माध्यम: हिन्दी / अंग्रेज़ी
जिला स्तर की प्रतियोगिता के पहले विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तर की प्रतियोगिता के पहले विजेता की विडियो स्क्रीनिंग एवं चयन प्रक्रिया के लिए नई दिल्ली भेजी जाएगी। नई दिल्ली से 25 युवा का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी एवं आवेदन हेतु जिला युवा अधिकारी कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र पटना से dyc.patna@gmail.com पर अथवा 4M/212, बी0एच0 कॉलोनी, कंकड़बाग, पटना- 800026 अथवा whatsapp पर 6206123490 पर संपर्क किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2023 है।