डुमरी उप चुनाव में बेबी देवी की जीत तय : संजय यादव
डुमरी: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव के कुशल नेतृत्व युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव तथा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने डुमरी विधानसभा उप चुनाव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और महागठनधन प्रत्याशी श्रीमती बेबी देवी को जीतने के लिए डोर टू डोर संपर्क किया तथा विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभा कर बेबी देवी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया। नुक्कड़ सभा और जनसभा में आम आवाम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह देश की हालात है देश में महंगाई ,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार है जिस तरह भाजपा के केंद्र सरकार ने महंगाई चरम पर बढ़ाया है पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थों जो बेतहाशा वृद्धि किया है देश में कमर तोड़ महंगाई बढ़ा है उसे देखते हुए और झारखंड सरकार द्वारा किए गए कार्यो के आधार पर बेबी देवी को भारी मतों से वोट देकर विजय बनाने का काम करे।चुकी भाजपा अपना प्रत्याशी नहीं देकर आजसू को प्रत्याशी बनाया है लेकिन इनके झांसे में आना नहीं है ,को स्व जगरनाथ ने इस क्षेत्र में कार्य किया है उसके आधार पर भारी मतों से विजय बनाए।
सभा को संबोधित करते हुए युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा की स्व जगरनाथ महतो जी अपलोग के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहने का काम करते रहे है और जो उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास किया है उसे देख कर उनकी पत्नी बेबी देवी को भारी मतों से विजय बनाए।
महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बेबी देवी के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा की आदरणीय लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का संदेश लेकर हमलोग आए है हमेशा से लालू प्रसाद यादव ने गरीब गुरबों की लड़ाई लड़ते रहे है और झारखंड में गठबंधन की सरकार है जो झारखंड में महागठबंधन के सरकार हेमंत सोरेन कार्य किया है स्व जगरनाथ महतो ने जो विकास के कार्य किए है उस आधार पर वोट देकर बेबी देवी को भारी मतों से विजय बनावे।