अवैद्य खनन स्थलों को चिन्ह्ति कर खनिजों के अवैद्य परिवहन पर रोक लगाएं: डीसी
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें पूर्व में अवैद्य खनन के रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा किये कार्रवाई की समीक्षा की गई। मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को जिले में अवैद्य खनन के स्थलों को चिन्ह्ति कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान विशेष रूप से अवैध खनन के बावत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा, वन क्षेत्रों में होने वाले अवैध खनन की रोकथाम हेतु आवश्यक कारवाई की समीक्षा हुई। सभी अंचलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचल में की गई अवैध खनन/परिवहन की गई कारवाई की समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिए कि एक महीने में की गई कारवाई की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाय। इसमें सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित रेंजर की जिम्मेदारी तय की गई है।
इस दौरान क्षेत्रीय पदाधिकारी, JSPCB, CTO से संबंधित आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा भी की गई।
पूर्व में की गई कारवाई की समीक्षा के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में अबतक कुल 60 मामलों में कारवाई की गई है, जिसमें कुल 67 वाहनों को जप्त किया गया है, जिसमें कुल 48 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं अन्य 16 वाहनों से नियमानुसार दंड राशि वसूल की गई है।
उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अबतक बालू के 38 प्राथमिकी में 25 अभियुक्तों एवं 41 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही 7 वाहनों से नियमानुसार दंड की वसूली की गई है। पत्थर के 5 प्राथमिकी में 17 अभियुक्तों एवं 7 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही 12 वाहनों से नियमानुसार दंड की राशि वसूल की गई है।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि NGT के आदेश के आलोक में कारवाई सुनिश्चित की जाय।
अवैध खनन /परिवहन पर कारवाई को लेकर जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अबतक 60 मामलों ने कारवाई की गई है। जिसमें 48 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं 19 वाहनों एवं अवैध खनिज भंडारण की नीलामी से 23.53 लाख रु० के दंड की वसूली की गई है।
उन्होंने जिला टाॅस्क फोर्स को निर्देश दिया कि सुनियोजित रूप से अवैद्य तरीके से खनन, परिवहन पर रोक लगाने की दिशा में आवश्यक पहल की जाए।
बैठक में जिले में अवैद्य खनन, भंडरारण एवं परिवहन को रोकने हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, प्रखंडों के अंचलाधिकरियों व थानेदारों को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय स्थापित कर औचक छापेमारी की जाए ताकि अवैध खनन करने वाले लोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि इस दिशा में आवश्यक रूप से छापामारी अभियान चलाया जाना चाहिए। साथ ही दोषियों के विरुद्ध त्वरित विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
समीक्षा के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वन क्षेत्रों में अवैद्य क्रशर एवं अवैद्य खनन के संचालन पर रोकथाम हेतु संबंधित वन क्षेत्र पदाधिकारी को निर्देशित करें। साथ ही की गई कार्रवाई से टास्क फोर्स को अवगत कराएं।
उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अवैद्य खनन एवं खनिज परिवहन करते वाहनों का औचक निरीक्षण किया जाय। अवैद्य तरीके से बालू का उठाव के विरुद्ध निरन्तर जांच अभियान चलाया जाय। उपायुक्त द्वारा संबधित अधिकारियों को जिले में विधि व्यवस्था करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, वन प्रंमडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, खान निरीक्षक, मोटर यान निरीक्षक, खूंटी सहित सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।