चतरा सांसद सुनील सिंह पर नागमणि ने लगाया जनता को कर गुमराह करने का आरोप
रांची: पूर्व सांसद नागमणि ने चतरा सांसद पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। नागमणि ने पूछा कि चतरा के सांसद सुनील सिंह, क्या आप सचमुच में देवरी- डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में हैं और जनता के हितैषी हैं। अगर ऐसा है तो आप को चाहिए कि देश के गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिल कर देवरी-डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज को हटाने की मांग करना। परंतु ऐसा न कर झारखंड सरकार के डीजीपी से मिलकर ज्ञापन सौंप कर फील्ड फायरिंग रेंज पर चुनावी एवं सियासी दाव पेच की विसात बिछाने की कवायद तेज कर राजनीति कर रहे है।। नागमणि ने कहा, इसके पूर्व में 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में फील्ड फायरिंग रेंज बनाने की शुरुआत हुई थी।परंतु मैंने जनता के हित मे लोकसभा में फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में मुखर होकर आवाज उठाने का काम किया था।जिसके परिणामस्वरूप पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस को फील्ड फायरिंग रेंज को वापस करने पर मजबूर होना पड़ा,और चतरा की जनता सकून से अपना जीवन यापन करने लगी थी। नागमणि ने कहा, लोकसभा में दलगत की भावना से ऊपर उठ कर चतरा की जनता के हित में आवाज उठाएं वर्तमान सांसद।