34 ग्रामीणों ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लिया
खूंटी: 26 वीं वाहिनी एसएसबी के कमान्डेंट एस डी शेरखाने के दिशा निर्देश पर 26वीं वाहिनी, एसएसबी के जी. कम्पनी तमाड़ में पिछले छह दिनों से चल रहे मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण संपन्न हो गया। 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के डाॅ. ए.फैसल खान(मेडिकल कमांडेंट) ने प्रशिक्षण के समापन की घोषणा किया । प्रशिक्षण 17 से शुरु होकर दिनांक 25 जुलाई को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान कुल 34 ग्रामीणों ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी प्रतिभागी को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के डाॅ. ए.फैसल खान(कमांडेंट/मेडिकल) ने ग्रामीणों को मशरूम उत्पादन करने व आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान जी. कंपनी एस.एस.बी के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ग्रामीण और सशस्त्र बल शामिल हुए।

