खुशी सरावगी को मारवाड़ी समाज के कई संस्थाओं ने दी बधाई
रांची: जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य श्याम सरावगी एवं श्रीमती शीतल सरावगी की सुपुत्री खुशी सरावगी के सीयूईटी 2023 की परीक्षा में नेशनल टॉपर्स होने पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सहायक समिति एवं अग्रवाल सभा के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खुशी सरावगी एवं उनके पूरे परिवार को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने खुशी सरावगी को बधाई देते हुए कहा है खुशी रांची के डीपीएस स्कूल की होनहार छात्रा है जो कि सीयूईटी 2023 (CUET UG 2023) में राष्ट्रीय टॉपर बनी है। इसने अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए खुशी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में नेशनल टॉपर्स की सूची में शामिल हुई है। ज्ञातव्य हो कि इस टेस्ट में पूरे देश से लगभग 23 लाख बच्चे शामिल हुए थे। खुशी ने 800 में से 799.64 अंक प्राप्त किए हैं। एवं देश की टॉपर बनी, रिजल्ट निकलने के बाद से पूरे देश की टॉप यूनिवर्सिटी से उन्हें अपने एडमिशन लेने के लिए बुलावा आ रहा है। यहां तक कि सिंगापुर की बिजनेस स्कूल से भी उसे बुलावा आया है। यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है कि हमारे समाज की बच्ची ने पूरे देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। एवं समाज एवं झारखंड का नाम पूरे देश में गौरवान्वित की है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि अपने जीवन में वह और भी बहुत सी सफलताएं प्राप्त करेंगी।
बधाई देने वालों में- ललित कुमार पोद्दार, कौशल राजगढ़िया, मनोज चौधरी, डॉ.ओम प्रकाश प्रणव, सज्जन पाड़िया, प्रमोद अग्रवाल, विनोद जैन,कमल कुमार केडिया, पवन पोद्दार, अनिल अग्रवाल, प्रेम मित्तल, कमल जैन, सुरेश जैन, किशोर मंत्री, आनंद जालान, अशोक पुरोहित, रमन बोड़ा, अजय डीडवानिया, राम बांगड़, राजेश भरतीया, रमाशंकर बगड़िया, मनीष लोधा,सुनील पोद्दार, अमित चौधरी,अशोक लाठ, अजय खेतान, कमल खेतावत, विजय खोवाल, निर्मल कुमार बुधिया,पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, किशन अग्रवाल, अमित चौधरी, दीपेश कुमार, अजय बजाज, नरेश बंका, सुभाष पटवारी, रतन मोर, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, सुनील केडिया, राजकुमार मित्तल, किशन पोद्दार, मनोज रूईया, भरत बगड़िया, प्रमोद बगड़िया, प्रकाश नाहटा, ललित पोद्दार, आकाश अग्रवाल, आदि शामिल है।