धनबाद स्टेशन में बैग चोर की जमकर धुनाई

धनबाद: धनबाद स्टेशन में बुधवार की सुबह बैग चोर की जमकर धुनाई हुई। बुधवार सुबह धनाबद स्टेशन पर मुंबई मेल ट्रेन जैसे ही पहुंची. ट्रेन के एस 7 बोगी से हंगामा करते हुए कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर उतरे. उसके बाद हाथापाई शुरू हो गई. जिसमें एक महिला भी शामिल थी. दरअसल बैग चोरी कर भाग रहे बैग लिफ्टरों को यात्रियों ने पकड़ लिया था. यात्री बैग चोरों को पिटाई कर रहे थे. इस दौरान उनकी सहयोगी एक महिला और एक नाबालिग लड़का भाग खड़े हुए. लेकिन दो अपराधियों की जमकर मरम्मत होती रही. इस बीच चोर के साथियों ने एक दूसरे को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन बाद में मामला को बिगड़ता देख दो वहां से रफूचक्कर होने में हो गए.

बाद में जीआरपी और आरपीएफ के पदाधिकारी वहां पहुंचे. उनसे पूछताछ की तो दो में से एक बैग उन लोगों के पास से बरामद भी हो गया. जिस यात्री की बैग चोरी हुई थी उसने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह जबलपुर के रहने वाले हैं और एस 7 में सफर कर रहे थे. जब नींद खुली तो देखा कि उनका बैग और एक महिला यात्री का पर्स गायब है और चार संदिग्ध भगाने की कोशिश कर रहे हैं. यात्रियों ने उन्हें पकड़ लिया और GRP को इसकी सूचना दी. इस पूरे मामले में मौके पर पहुंचे जीआरपी के एएसआई विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि यात्रियों की सूचना पर इन्हें हिरासत में लिया गया है. अगले स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की बात यात्री के द्वारा कही गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *