केचकी संगम में पर्यटको के लिए टेंट, रेस्टोरेंट, पेयजल, शौचालय इत्यादि की सुविधा विकसित करें : डीसी
लातेहार :उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई l बैठक में जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों को विकसित कर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने पर चर्चा किया गया l उपायुक्त ने कहा बरवाडीह प्रखंड में स्थित केचकी संगम में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं l केचकी संगम में पर्यटको के लिए सुविधाएं विकसित करने से पर्यटको की संख्या बढ़ेगी तथा स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार एवं आमदनी के बेहतर अवसर प्राप्त हो पाएंगे l उपायुक्त ने डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर के साथ समन्वय स्थापित कर केचकी संगम में पर्यटको के लिए टेंट, रेस्टोरेंट, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा विकसित करने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने ततहापानी में चेंजिंग रूम, शौचालय, पेयजल, शौचालय बेंच की सुविधा विकसित करने का निर्देश दिया l इसके अलावा उपायुक्त ने चेताग डैम एवं डाटम-पाटम में पाथवे निर्माण, बेंच एवं लाइट अधिष्ठापन का निर्देश दिया l उपायुक्त ने लालमटिया डैम में किये जा रहे अम्यूजमेन्ट पार्क, ब्रिज एवं वॉच टावर निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया l साथ ही उपायुक्त ने जगराहा डैम के सौंदर्यीकरण कार्य को जल्द प्रारम्भ करने का निर्देश दिया l
बैठक में डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर कुमार आशीष ने कहा लातेहार जिला के कई गाँवो में कुछ हाथियों के द्वारा बार-बार मानव जान, घर एवं फसल को क्षति पहुंचाया जा रहा है l उन्होंने बताया कि कर्नाटक में हिंसक हाथियों के व्यवहार में परिवर्तन के लिए रिहैबिलेटेशन सेंटर का निर्माण किया गया है l उन्होंने कहा लातेहार जिला में हिंसक हाथियों के लिए रिहैबिलेटेशन सेंटर का निर्माण हाथियों के द्वारा जानमाल की क्षति को रोकने हेतु उचित कदम होगा l उपायुक्त लातेहार ने इस बारे में समुचित अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया l
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, नोडल पदाधिकारी पर्यटन कोषांग शिवेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल दीपक कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण अभय कुमार राय एवं अन्य उपस्थित थे l