पर्यावरण संरक्षण एवं फिटनेस के लिए साईकल चलना जरूरी
रांची: रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्वास साईकल दिवस के अवसर पर आर यू के बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर से साईकल रैली आयोजित की गई।
इस अवसर पर एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि नियमित साईकल चलाने से स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और पर्यावरण संरक्षण में भी सकारात्मक योगदान भी दिया जा सकता है।उन्होंने कहा कि फिटनेस का डोज–30 मिनट साईकल रोज इसे सभी को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि साईकल को अपने दिनचर्या में शामिल करने से पर्यावरण को इको फ्रेंडली बनाने एवं धन भी बचा सकते हैं।उन्होंने उपस्थित एन एस एस स्वयंसेवकों को प्रतिदिन साईकल चलाने की शपथ भी दिलाई।
आज का साईकल रैली आर यू के बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर से प्रारंभ होकर डीएस पी एम यू, आई एम एस, सिदो कान्हो पार्क, प्रेमसंस मोटर्स मोड, कांके रोड में स्तिथ कृषि निदेशालय, रिलायंस मार्ट, सी एम पी डी आई, गांधी नगर, चांदनी चौक होते हुए पुनः बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में समाप्त हो गई।
रैली में शामिल एन एस एस के स्वयंसेवक ” साईकल चलाएंगे, पर्यावरण को बचाएंगे”, ” नियमित साई कल चलाएं, हमेशा स्वस्थ रहें”, धुंआ रहित सवारी, साईकल सवारी आदि नारा लगा रहे थे। साईकल रैली में एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः अनुभव चक्रवर्ती, जय प्रकाश रजक, दिवाकर आनंद, दीपक साहू, आस्था दीप, सुरभि कुमारी, अजहर, फलक फातिमा, खुशी, नैंसी, आरव, प्रेरणा, शिवम, अनुभा, गुड्डी, सोनम सहित राँची विश्वविद्यालय के 14 महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय विभागों के कुल 122 एन एस एस स्वयंसेवक शामिल हुए।