दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर पटना के कोर्ट में शिकायती मुकदमा

पटना : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में 22 मई को एक शिकायती मुकदमा दायर किया गया, जिसमें मानहानि का दावा किया गया है। अरविंद केजरीवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप है। सीएम केजरीवाल ने 19 मई को एक ट्वीट किया था। इसी को लेकर शिकायत दायर हुआ है।
अधिवक्ता रवि भूषण प्रसाद वर्मा ने भारतीय दंड विधान की धारा 332, 500 और 505 के आरोपों के तहत शिकायत की है। अदालत ने शिकायती मुकदमा संख्या 4908/2023 दर्ज करते हुए मामले पर सुनवाई के लिए 25 मई की तिथि निश्चित की है। शिकायती मुकदमे के आरोपों के अनुसार 19 मई को केजरीवाल के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को अनपढ़ कहा गया है। इसे मानहानि वाला बताया गया है।
केजरीवाल का ट्वीट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्विटर हैंडल से 19 मई को ट्वीट कर लिखा गया था-पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार खत्म होगा। इसीलिए हम कहते हैं पीएम पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है और भुगतना जनता को पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *