शेड बनने से गौ पालन में होगी सुविधा : दुर्गाचरण
रजरप्पा, चितरपुर: बड़कीपोना स्थित रविदास टोला मे मनरेगा योजना के तहत एक लाख 48 हजार की लागत से गौ पालन शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास मुख्य रूप से मौजूद दी छोटानागपुर डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी के सचिव दुर्गा चरण पासवान द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि शेड का निर्माण होने से लाभुक को गौ पालन करने में काफी सुविधा होगी। साथ ही वह स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर भी बन सकता है। इससे पूर्व उनके यहां पहुंचने पर उनका स्वागत बुके देकर किया गया। मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि दिलीप रविदास, सुमित रविदास, रूपा कुमारी सहित कई मौजूद थे।

