पूजा सिंघल मामला: ईडी ने पल्स हॉस्पिटल सहित रांची के दो भूखंडों को स्थायी तौर पर किया जब्त
रांची:प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जारी है। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के नाम पल्स हॉस्पिटल सहित रांची के दो भूखंडों को स्थायी रूप से सीज कर लिया है। इसका बाजार मूल्य 82.77 करोड़ आंका गया है.
एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने पल्स हॉस्पिटल और डॉयग्नोस्टिक सहित पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ रुपये की संपत्ति को स्थायी रूप से अटैच करने का आदेश दिया है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा संबंधित संपत्ति को पूर्व से ही अस्थायी रूप से अटैच किया जा चुका है. सभी पक्षों को सुनने के बाद अब एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने स्थायी रूप से जब्त करने का आदेश जारी किया है.
ईडी के जांच में पता चला था कि मनरेगा घोटाले की अवैध रूप से अर्जित पैसे और कमीशन को पूजा सिंघल के साथ साथ उनके रिश्तेदारों के अलग अलग बैंक खातों में जमा कराया गया था. पद का दुरुपयोग कर पूजा सिंघल ने बाद में भी काफी अवैध कमाई की थी.