कैच द रैन क्विज प़तियोगिता आयोजित
बिहटा/ बुधवार को प्रखंड बिहटा के मध्य विद्यालय सदिसोपुर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र, पटना के तत्वाधान में कैच द रेन फेज-03 राष्ट्रीय जल शक्ति अभियान कार्यक्रम को लेकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार मुख्य अतिथि सदिसोपुर पंचायत के अजय कुमार सिन्हा द्वारा छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के शपथ दिलाने के साथ शुरू हुआ अजय कुमार सिन्हा ने बच्चों से बेहतर कल के लिए जल संरक्षण की अपील की और जल के महत्व के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान किए इस अवसर पर विद्यालय के अभय कुमार पाण्डेय ने अपने आस-पड़ोस के लोगों को जल के महत्व के बारे में बताने की अपील किए इधर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार ने कहा की नेहरू युवा केंद्र, पटना के द्वारा क्षेत्र में भी जल चौपाल, जल संरक्षण के लिए युवा मण्डल के सदस्यों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट करने वाले प्रथम स्थान मानसी कुमारी, द्वितीय स्थान रिशु किनकर एवं तृतीय स्थान रोहिणी कुमारी को प्राप्त हुआ इसके उपरांत अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर पुरुस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अभय कुमार पाण्डेय, छोटेलाल एवं ज्योति कुमारी के द्वारा की गई मौके पर सुनील कुमार, मणि शंकर पटेल, उपेंद्र मांझी, विजय कुमार पाण्डेय समेत सभी बच्चें मौजूद रहें

