आईएएस छवि रंजन की गिरफ्तारी से राज्य के कई अधिकारी और राजनेताओं की धड़कनें तेज…
रांची: आईएएस छवि रंजन से ईडी ने करीब11 घंटे तक पूछताछ की ओर उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। रातभर ईडी कार्यालय में ही छवि राजन को बिताना पड़ा है। शुक्रवार को उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले मेडिकल की विशेष टीम ईडी कार्यालय पहुंची। टीम ने छवि रंजन का मेडिकल जांच किया साथ ही कोरोना का भी जांच किया गया है।क्रिमिनल एक्ट के तहत मनी लॉन्ड्री मामले में छवि रंजन को गिरफ्तार किया गया है। ईडी की विशेष अदालत में पेश होने के बाद ईडी छवि रंजन को रिमांड पर लेने की मांग करेगी।रिमांड पर जब पूछताछ होगी तो इस पर कई राज खुलेंगे।छवि रंजन के साथ-साथ राज्य के कई आला अधिकारी और राजनेताओं की मुश्किलें बढ़ने वाली है। ईडी जल्दी उन तक दस्तक देने वाली है।
वही ईडी दफ्तर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीआईएसफ के जवानों को चारो तरफ तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि छवि रंजन को ईडी पूछताछ के लिए बार-बार समन भेज रही थी। छवि रंजन ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे ।4 अप्रैल को भी ईडी ने समन भेजा तो उन्होंने शहर से बाहर होने का बहाना बनाकर टाल दिया और समय मांगा था। उसके बाद 24 अप्रैल को ईडी के सामने छवि रंजन पेश हुए और करीब दिनभर की पूछताछ हुई उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। ईडी ने छवि रंजन को दोबारा चार मई को बुलाया था,जहां11 घंटे पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले आईएएस पूजा सिंघल से भी ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। पूजा सिंघल अबतक जेल की सलखों के अंदर हैं।
ईडी की विशेष अदालत में छवि रंजन को किया जाएगा पेश।
रांची जमीन घोटाले में आरोपी रवि रंजन को बीते गुरुवार को करीब 11 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया आज शुक्रवार को ईडी उन्हें विशेष अदालत में पेश करेगी इससे पहले छवि रंजन का मेडिकल जांच की प्रक्रिया होगी साथी कुरौना जहाज भी होगा इसके बाद कोट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पूरी रात छवि रंजन को निधि कार्यालय में ही बिताना पड़ा है। बीते गुरुवार को फिर ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया करीब 11 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कोर्ट में पेशी होने के बाद छवि रंजन की रिमांड की मांग करेगी और