अब होगा भयानक युद्ध : रूस ने कहा-जेलेंस्की को खत्म करना ही होगा
नई दिल्ली : रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद रूस और यूक्रेन में तनाव और अधिक बढ़ता जा रहा है। रूस के पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने कहा कि इस आतंकवादी हमले के बाद, ज़ेलेंस्की और उनके गुट का खात्मा करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। जेलेंस्की को बिना शर्त आत्मसमर्पण के एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने की भी आवश्यकता नहीं है। इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इंकार किया है और कहा कि हमारे पास रूसी राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने के हथियार ही नहीं है।
रूस ने यूक्रेन पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के प्रयास में कीव ने क्रेमलिन पर दो ड्रोन से हमले किए गए। रूस ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। वहीं हमले के बाद रूसी संसद ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के आवास पर जवाबी मिसाइल हमले का आह्वान किया है। क्रीमिया क्षेत्र से स्टेट ड्यूमा के डिप्टी मिखाइल शेरेमेट ने कीव में वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के निवास पर मिसाइल हमले करने का आग्रह किया है।
जहां भी मौका मिलेगा, हमला करेंगे
रूसी राष्ट्रपति के दफ्तर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है-रूस को जब भी और जहां भी हमले का मौका मिलेगा, वह हिसाब बराबर करेगा। रूस का कहना है कि यह आतंकवाद की सुनियोजित साजिश थी, जिसका मकसद पुतिन की जान लेना था।
जवाबी कार्रवाई का हक
क्रेमलिन ने ड्रोन हमले को आतंकवादी हमला करार देते हुए कहा-यह पूरी तरह से एक आतंकवादी कृत्य है, जिसका उद्देश्य रूसी राष्ट्रपति की हत्या करने का प्रयास था। यह विजय दिवस और 9 मई की परेड से ठीक पहले हुआ, जिसमें विदेशी मेहमान शामिल होंगे। पुतिन पर ड्रोन से हमले की कोशिश हुई, लेकिन पुतिन को इसमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हमें जवाबी कार्रवाई का अधिकार है। ड्रोन हमले के बावजूद नौ मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड तय समय पर होगी।
दूसरों पर हमला नहीं करता यूक्रेन : जेलेंस्की
पुतिन की हत्या की साजिश रचने के रूस के आरोपों पर यूक्रेन का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यूक्रेन ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। जेलेंस्की के प्रेस सचिव ने कहा है कि हमें क्रेमलिन पर रात में किए गए इन तथाकथित हमलों की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बार-बार कहा है कि यूक्रेन अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए तत्पर रहता है और दूसरों पर हमला नहीं करता है।
निर्णायक मोड़ तक जाएगी इस बार जंग!
रूस ने जिस तरह इस हमले को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ दिया है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में यह लड़ाई निर्णायक मोड़ पर भी जा सकती है। इसकी एक झलक आज उस समय देखने को मिली जब रूस ने कीव सहित यूक्रेन के कई शहरों पर हमले कर दिए, जिसमें 21 लोग मारे गए हैं। अब ड्रोन हमले के बाद रूस के पास बहाना हो गया है कि यूक्रेन ने पहले शुरूआत की है। रूस ने पहले से ही यूक्रेन की तीनों दिशाओं में परमाणु मिसाइलें तैनात कर रखी है और काला सागर में उसकी वो पनडुब्बियां गश्त कर रही हैं, जो परमाणु मिसाइलों से लैस हैं। ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध जो 14 महीने से चल रहा है, वह इस ड्रोन अटैक के बाद निर्णायक मोड़ ले सकता है और रूस, यूक्रेन को लेकर कभी भी खौफनाक कदम उठा सकता है।
रूस के ड्रोन अटैक के हमले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि मैंने हमला नहीं करवाया, हमारे पास मास्को तक पहुंचाने वाले हथियार नहीं है। रूस के आरोपों को खारिज करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि अब जिस तरह से पुतिन ने बदला लेने के संकेत दिए हैं, उसे लेकर अब यूक्रेन को पूरी तरह सतर्क हो जाना चाहिए।