60-40 नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने सीएम आवास का किया घेराव, पुलिस ने बरसाई लाठियां,कई घायल
रांची: झारखंड में अबतक नियोजन नीति स्पष्ट नहीं होने से युवा लगातार सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर हैं। कभी विधानसभा का घेराव करते हैं तो कभी सीएम आवास का। दोनों में उन्हें पुलिस के डंडे ही पड़ते हैं। सोमवार को भी यही हुआ। आंदोलन कर रहे युवा नियोजन नीति में 60-40 का विरोध कर रहे थे। छात्रों का कहना है की झारखंड में सरकारी नौकरी शत प्रतिशत झारखंड के युवाओं को ही मिलना चाहिए। इसकी मांग को लेकर जब छात्रों ने सीएम आवास का घेराव करने का प्रयास किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। सीएम आवास के आसपास जिला प्रशासन ने धारा 144लगा दिया था। इसके बाद भी छात्रों का समूह सीएम आवास घेराव करने पहुंचे। जवाब में पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाई।इसमें कई छात्र छात्राएं घायल हो गई। कई को तो सिर में गंभीर चोटें आई है, सिर फूंटा भी है। कई छात्र लहू लुहान हुए है। पुलिसिया जुल्म के खिलाफ छात्रों ने आंदोलन जारी रखने की बात कही।