सीडीपीओ को प्रदर्शन में सुधार लाने का डीसी ने दिया निदेश
रांची :उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार एवं सभी प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त ने टीकाकरण, एएनसी 1, 2, 3, 4 की प्रोजेक्टवार विवरणी, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं की प्रोजेक्टवार रिक्ति, प्रोजेक्टवार सेविका/सहायिका के मानदेय भुगतान, सीडीपीओ और सुपरवाइजर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण/निरीक्षण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, एमटीसी और बेड ऑक्युपेंसी आदि की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निदेश दिये।
एएनसी 1, 2, 3, 4 की प्रोजेक्टवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बेहतर प्रदर्शन न करनेवाले सीडीपीओ को प्रदर्शन में सुधार लाने का निदेश दिया। उपायुक्त ने एएनसी में छूटीं महिलाओं की पूरी डिटेल प्राप्त करने का निदेश दिया।
संस्थागत प्रसव से संबंधित जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं की निर्धारित जांच प्रक्रियाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि एएनसी शत प्रतिशत होना चाहिए, इसके लिए सेविका होम विजीट करें। उन्होंने सभी सीडीपीओ से इसकी समीक्षा करने को कहा।
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों से संबंधित क्षेत्र में टीकाकरण की समीक्षा करते हुए अगले महीने शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण के लिए माइक्रो लेवल पर कार्य करें, अगले महीने शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी।
उपायुक्त ने बैठक में जिला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभुकों की जानकारी लेते हुए विस्तार से समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि योजना के अंतर्गत जो भी लंबित मामले हैं, उनका निष्पादन करें।
बैठक में उपायुक्त ने परियोजनावार सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों के वजन माप की स्थिति की समीक्षा करते हुए भी आवश्यक दिशा निदेश दिये। उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ से कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत बच्चों का वजन करायें एवं कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों को एमटीसी में भर्ती सुनिश्चित करायें। उन्होंने एमटीसी में बेड ऑक्यूपेंसी की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया।