झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत विभाग के अधिकारी केके वर्मा से की मुलाकात

रांचीः झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के. के वर्मा से मुलाकात की। जिसमें राज्य के सभी जोन संचरण में कार्यरत एजेंसी सनसिटी द्वारा की जाने वाली मनमानियां से प्रबन्ध निदेशक को अवगत कराया। साथ ही साथ श्रम विभाग के द्वारा निर्धारित मजदूरी दर न देना ,समय पर भुगतान का न होना, 2017 से लंबित एरियर का भुगतान नहीं होने आदि समस्याओं से भी अवगत कराया। संघ ने बताया कि रांची, जमशेदपुर ,दुमका, मेदिनीनगर, हजारीबाग जोन के ग्रिड में कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारियों की स्थिति बद से बदतर है, एजेंसी पूरी तरह मनमानी कर रही है। जिस पर तत्काल लगाम लगाया जाना जरूरी है ।अजय राय ने कहा कि अगर समय रहते मजदूरों की इन सब समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो संघ को मजबूरन आंदोलन की ओर रुख करना बाध्यता होगी। प्रतिनिधिमंडल में आनंद प्रमाणिक सुनील मिश्रा शाश्वत राय अनुराग पुष्पम रंजन कुमार दुर्गेश तिवारी आदि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *