निर्धारित समय पर दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन करें
चतरा: उपायुक्त अंजली यादव ने राजस्व विभाग से जुड़े दाखिल खारिज, सक्सेसन म्यूटेशन, राजस्व संग्रहण, ई कोर्ट, अवैध जमाबंदी अभिलेख की अद्यतन स्थिति, आपदा राहत कोष के तहत आश्रितों को लाभ दिलाने, भूमि हस्तांतरण संबंधित मामले समेत अन्य विषयों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्धारित समय पर दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। वहीं कोविड एवं वज्रपात से हुए मृत्यु समेत अन्य आपदा के तहत होने वाली दुर्घटना पर सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने एवं सभी कार्रवाई पूर्ण कर आश्रितों को आपदा राहत कोष के तहत प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाने के निर्देश दिए। राजस्व संग्रहण में पिछले माह कितनी राशि जमा हुई है, इसकी पूर्ण जानकारी सभी अंचलाधिकारियों से ली। कई प्रखंडों में रेंट कलेक्शन ट्रांजेक्शन बढ़ाने का निर्देश दिये। उपायुक्त ने कैम्प आदि के माध्यम से राशि काटने का निर्देश दिया। वहीं सक्सेसन म्यूटेशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अंचल में कैम्प लगाकर आवेदन जेनरेट करने का निर्देश दिया गया। ई कोर्ट को लेकर उपायुक्त ने अभिलेख खोलने एवं ऑनलाइन एंट्री करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया। ई कोर्ट के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा गया। साथ हीं किन-किन अंचलों में कितने मामले सुलझाए गए है, इसकी भी जानकारी उपायुक्त द्वारा लेते हुए विभिन्न प्रकार के निर्देश दिए गए। राजस्व से जुड़े अन्य लंबित योजनाओं को भी जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।