गोड्डा में तीन दिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
गोड्डा: नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मंगलवार को गोड्डा स्थित वृंदावन होटल में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र गोड्डा की जिला युवा अधिकारी कुश कुमार ने दिया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में गोड्डा जिले के 40 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं के व्यक्तित्व को इस तरह से विकसित करना है, जिससे कि युवा स्वयं के सबसे अच्छे संस्करण पर पहुँच पायें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को मौलिक जीवन कौशल, पारस्परिक कौशल, एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति एवं नेतृत्व कौशल आदि विषयों पर सशक्त किया जायेगा ताकि युवा आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए अपनी जिम्मेदारी को समझकर सामुदायिक एवं सामाजिक विकास के कार्यों में अपना योगदान दे सकें।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं के बीच सामुदायिक विकास, स्वयंसेवा सामाजिक प्रतिबद्धता एवं देशभक्ति के मूल्यों के प्रति जागरूक किया जायेगा।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जय शंकर सिंह,समाजसेवी सच्चिदानंद सिन्हा उर्फ गप्पू सिन्हा वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो मिथिलेश कुमार व योग शिक्षक आनंद कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रवज्जलित कर किया गया । युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि जयशंकर सिंह जी ने उपस्थित युवाओं का स्वागत करते हुए नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों सहित युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।नेहरू युवा केंद्र का मकसद युवाओं में नेतृत्व की क्षमता को विकसित करना है, जिससे युवा अपने समुदाय एवं राष्ट्र निर्माण में भागीदार बन सकें और देश की प्रगति में अपनी ऊर्जा को लगा सकें। वही वरिष्ठ समाजसेवी सच्चिदानंद सिन्हा जी ने युवाओं को महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलने और पांच दिवसीय प्रशिक्षण में अपने समुदाय में प्रशिक्षण के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा दी। साथ ही आह्वान किया कि किसी भी देश का विकास एवं भविष्य की संभावनाएं युवाओं में ही तलाशी जा सकती हैं। इसलिए युवाओं के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी व चुनौतियों भी हैं।वही वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो मिथिलेश कुमार ने कहा कि किसी भी देश का विकास एवं भविष्य की संभावनाएं युवाओं में ही तलाशी जा सकती हैं। इसलिए युवाओं के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी व चुनौतियों भी हैं।नेहरू युवा केंद्र गोड्डा का यह सराहनीय प्रयास है, जो इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन करके युवाओं को राष्ट्रीय मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन आफताब व मनीष ने किया तथा नेहरू युवा केंद्र के कार्यों, युवा मंडलों के कार्यों तथा उनकी समाज के प्रति भूमिका के बारे में युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किस तरीके से युवा संगठित हो कर सामुदायिक विकास में भागीदारी दे सकते है।
कार्यक्रम में प्रथम सत्र में योगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के शिक्षक आनंद कुमार द्वारा ध्यान, सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, तड़ासन आदि कराया गया।उन्होंने ये भी बताया कि योग को अनुसंधान के आधार पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ घर-घर तक पहुंचाया है। वहीं योग के माध्यम से लोगों में अध्यात्मिकता एवं आत्मीय गुणों का विकास हो रहा है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उपस्थित सभी युवाओं को डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रशिक्षण के तहत मोबाइल रिपेयरिंग के बारे में विस्तृत से बताया गया