सीएम नीतीश फिर 17 से निकलेंगे ज़िला की यात्रा पर
पटना…..17 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तौर पर सभी जिलों में विशेष स्वास्थ्य टीम का गठन किया है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा मे शामिल होंगे. इस टीम में कई अधिकारियों को भी प्रतिनिधि किया गया है और कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी है इस अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि माननीय मंत्री के पहुंचने से 1 दिन पहले अधिकारी और डॉक्टरों की टीम इस अधिसूचना के अनुसार 17 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक होने वाले समाधान यात्रा में उप मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं.

