लालू प्रसाद दिल में बसते हैं और उनकी विचारधारा से काफी प्रभावित हैंः मुकेश सहनी

रांची: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद उनके दिल में बसते हैं और वे उनके विचारधारा से काफी प्रभावित हैं. लालू प्रसाद गरीबों का कल्याण करने वाले और सामाजिक न्याय को मानने वाले लोग हैं. इसके साथ ही मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार के काम की भी तारीफ की. वे शनिवार को होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा 325 से 274 पर आ गई इसका चिंतन उन्हें करना चाहिए. हमारी पार्टी में कहीं खींचतान नहीं है और सभी विधायक एकजुट हैं. झारखंड,बिहार और उत्तर प्रदेश में निषादों और उनकी उपजातियों की बड़ी संख्या है. ऐसे में वे 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं . तीनों राज्यों की 134 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा कर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे.
झारखंड में थर्ड फ्रंट में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरयू राय अक्सर पिछड़े, दलित और वंचितों की आवाज उठाते हैं इसलिए उनसे बात हुई है. झारखंड में वीआईपी की भविष्य में दशा और दिशा क्या होगी ये बाद में तय किया जाएगा. उन्होंने जल्द ही झारखंड में पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के गठन की बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *