लोकसभा के अधीनस्थ रक्षा मंत्रालय की बैठक में शामिल हुए सांसद सेठ
रांची : लोकसभा के अधीनस्थ विधान संबंधी संसदीय समिति (रक्षा मंत्रालय) की बैठक में नई दिल्ली में संपन्न हुई। इस बैठक में रांची के सांसद श्री संजय सेठ भी शामिल हुए।
रक्षा मंत्रालय और संसदीय समिति से जुड़ी इस महत्वपूर्ण बैठक में भारत सरकार के रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरमाने सहित 18 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस बैठक में सांसद श्री सेठ ने रक्षा मंत्रालय के द्वारा देश व देश की रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों व उपलब्धियों के लिए सभी कर्मनिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद कहा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। आज भारत के नागरिकों के साथ साथ भारत की हर सीमा सुरक्षित है। यह सुखद बात है कि रक्षा से जुड़े कई उपकरण निर्माण की दिशा में हम कदम बढ़ा चुके हैं।
सांसद श्री सेठ ने राँची लोकसभा क्षेत्र के सुगनू, डूमरदगा और लालगंज के भूतपूर्व सैनिकों और ग्रामीणों के आवागमन व अन्य समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों से इसके त्वरित समाधान हेतु पहल करने को कहा। अधिकारियों ने सांसद को बताया कि देश स्तर पर ऐसी जितनी भी समस्याएं सामने आ रही हैं, सबके समाधान के लिए खुद रक्षा मंत्री जी गंभीर हैं। समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र हो, इसके लिए लगातार सकारात्मक तरीके से पहल हो रही है।