नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंत्री श्रवण कुमार पर भड़के
पटना : विधानसभा में गुरुवार को नेता तेजस्वी यादव ने खुद की भावना आहत होने का आरोप लगाते हुए पूरी पार्टी के साथ सदन से वाक आउट कर गए.वाक आउट से पहले उन्होंने ने कहा कि जब तक ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार माफी नहीं मांगते हैं तबतक वे और उनकी पार्टी के विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे.
दरअसल मनेरगा के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार द्वारा दिए गए जवाब को लेकर तेजस्वी यादव डाटा पर लगातार सवाल उठा रहें हैं।उन्हौने मंत्री के जवाब मे दिए गए डाटा को सफेद हाथी करार दिया था.तेजस्वी के इस आरोप पर अपनी नराजगी जताते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो आंकड़े दिए हैं वह ग्रामीण विकास विभाग का नहीं हैं और उनका डाटा सौ फीसदी सही है.नेता प्रतिपक्ष फर्जी डाटा के आधार पर सदन को गुमराह कर रहें हैं.ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भड़क गए