हंसडीहा-दुमका हाइवे पर गैस टैंकर में लगी आग,चार यात्री बस भी जले
दुमका: हंसडीहा-दुमका हाइवे पर गुरुवार को अचानक गैस टैंकर में आग लग गई। आग की लपटों से चार यात्री बस भी जले गए।
एक चालक की मौत हो जाने की खबर भी है। मौके पर आग देख रहे कुछ लोग भी झुलस गये। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना हंसडीहा-दुमका हाइवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरमाहाट गांव के समीप घटी। आग लगने के बाद वहां भगदड़ मच कई। रास्ते से जा रहे लोग वापस हो गई। काफी लोग घटना का वीडियो भी बनाते नजर आए। आग की लपटो को देख रहे कुछ लोग भी इसकी चपेट में आकर झुलस गये।

