मां भवानी क्लब काली पूजा पंडाल का 25 को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश करेंगे उद्घाटन
रांची : रॉक गार्डन स्थित मां भवानी क्लब काली पूजा समिति में कोरोना महामारी के बाद इस साल मां काली का भव्य पूजन किया जा रहा है।
रविवार को समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी l
श्री सिंह ने कहा कि मां भवानी क्लब 20 सालों से मा काली का पूजा का आयोजन कर रही है। सबसे भव्य काली पूजा होता है. इसके 110 सदस्य मां भवानी क्लब के द्वारा आयोजित पूजा को सफल कराने में लगे हुए हैं । इसका मुख्य आकर्षण भव्य पंडाल ,लाइटिंग ,एफिल टावर ,चलंत मूर्ति है । 25 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे पंडाल का उद्घाटन दीपक प्रकाश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करेंगे. 26 अक्टूबर 3100 महिलाओं के द्वारा संध्या में गंगा महाआरती का कार्यक्रम एवं भोग वितरण होगा. इसके मुख्य अतिथि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी होंगे । 27 अक्टूबर को पूजा पूजा पंडाल में चलंत प्रतिमा का प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। 28 अक्टूबर को 3 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण 6 तरह के बैंड पार्टी और हजारों लोगों के द्वारा निकाली जाएगी. इस मौके पर विश्वजीत कुमार सिंह उपाध्यक्ष, राम लगन राम, उमेश सिंह सचिव, लालू मिंज उप सचिव, राकेश पांडे उपाध्यक्ष ,रविंद्र चौबे उपाध्यक्ष ,नागेंद्र यादव उपाध्यक्ष, विकास रवि उपाध्यक्ष, महेश सिंह कोषाध्यक्ष और अरविंद प्रसाद गुप्ता सह कोषाध्यक्ष मौजूद थे l

