गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले योगेंद्र साव का पतरातू में किया गया भव्य स्वागत आमजनों में दिखी गजब की खुशी
पूर्व कृषि मंत्री सह पूर्व विधायक बड़कागांव योगेंद्र साव एवं उनकी सुपुत्री वर्तमान विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद का रामगढ़ सुभाष चौक से लेकर पतरातू न्यू मार्केट तक दर्जनों जगह कार्यकर्ता और चाहने वालों के द्वारा ढोल नगाड़े आतिशबाजी एवं मिठाइयां बांटकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं, आमजनों के साथ पूरे क्षेत्र में गजब का उल्लास योगेंद्र साव के जेल से बाहर आने से देखा गया। आम जनों के जुबान पर बस एक ही चर्चा थे कि गरीबों के मसीहा योगेंद्र साव का आगमन हर गरीब तबके के लिए मानों दशहरे की खुशी दोगुना कर लौट आई। हर छोटे बड़े लोगों के चेहरों पर एक आस भरी मुस्कान देखने को मिली। क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि अब गरीबों की समस्या को सुनकर उसका समाधान करने वाले उनका मसीहा पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव क्षेत्र में हार गए हैं अब उन्हें किसी बात का भय नहीं। उनके स्वागत के लिए लाखों की संख्या में लोग रामगढ़ से लेकर पतरातु लेक रिसॉर्ट तक खड़े नजर आए। वहीं योगेंद्र साव ने कहा कि झूठे आरोपों और झूठे केसों में फंसा कर 7 साल की जेल की सजा मुझे और मेरी पत्नी को दिलवाना बड़ा ही बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा। मगर कोई बात नहीं मेरी हिम्मत नहीं टूटी है मैं दोगुने हिम्मत और जोश के साथ जनता के साथ हर घड़ी खड़ा रहूँगा चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े। देर रात तक पतरातु लेक रिजॉर्ट में रुक कर योगेंद्र साव सब से रूबरू होते रहे एवं उनकी समस्याओं को बड़ी गंभीरता पूर्वक सुना तथा उन्हें आश्वस्त किया कि अब कोई समस्या नहीं रहेगी। योगेंद्र साव ने आगे कहा कि अभी तो एक बार जेल गया हूँ यदि गरीब और कमजोर की सहायता करते ही मेरी सारी उम्र भी जेल में गुजर जाए तो मुझे इसकी कोई परवाह ही नहीं है। फिर भी इनके लिए आंदोलन करता रहूँगा गरीबों के हक और अधिकार की लड़ाई से कभी पीछे नहीं हटूंगा। इस मौके पर मुख्य रूप से पतरातू प्रखंड अध्यक्ष सुजीत पटेल कृष्णा सिंह अमित साहू विदका बाउरी चंदन साव रंजन प्रसाद कुलदीप यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।