बजट सत्र: सदन के बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन, स्थानीय को नौकरी देने की मांग
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की। बीजेपी विधायकों ने थर्ड और फोर्थ ग्रेड में स्थानीय़ लोगों को नौकरी देने की मांग की। विधायकों ने कहा कि सरकार स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती है. पंचायत सचिव के मामले में सरकार का रवैया साफ हो गया है.
लाठी डंडे से युवाओं की आवाज दबाना चाहती है सरकार
बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि सरकार लाठी-डंडे के माध्यम से युवाओं की आवाज दबाना चाहती है. सरकार राज्य के युवाओं को भाषा विवाद में उलझा रही है. स्थानीय नीति की घोषणा नहीं कर रही है. मनीष जयसवाल ने कहा कि सरकार में साढ़े तीन लाख पद खाली हैं लेकिन सरकार इसपर काम नहीं कर रही है. वहीं बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने कतरास स्टेशन पर पूर्व की तरह 26 जोड़ी ट्रेन की ठहराव की मांग को लेकर विधानसभा मुख्य द्वार पर धरना दिया. कहा कि रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व कतरास स्टेशन से मिलता है. पूर्व में यहां कई ट्रेन का ठहराव होता था, फिलहाल सभी को रोक दिया गया है.