अनुपयोगी वस्तुओं के दोबारा उपयोग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
गोला :सिद्धार्थ इंटरनेशनल एकेडमी, गोला में अनुपयोगी वस्तुओं को दुबारा उपयोग में कैसे लाया जा सके, इस विषय को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 01 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
बच्चों ने अपने अपने घरों से अनुपयोगी वस्तुओं जैसे बोतल, पेपर, कार्टून इत्यादि से फ्लावर पॉट, कुशन इत्यादि दुबारा प्रयोग में लाए जाने वाली आकर्षक वस्तुओं को बनाकर स्कूल परिसर में प्रस्तुत किया।
बच्चों की इस प्रकार की प्रतिभाशाली प्रस्तुति एवं प्रसंसनीय कार्य के लिए एकाडमी के अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी एवं सचिव जनार्दन पाठक ने जमकर सराहना की एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अनुपयोगी वस्तुओं को फेंकने की वजाय दुबारा सृजन कर उसे नया स्वरूप जाय , इन सब बातों पर जोर दिया गया।